Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report 11 July 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारी बारिश का दौर बरकरार है. भारी बारिश से जान-माल के नुकसान की ख़बरें भी लगातार सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र में मानसून (Monsoon) के सक्रिय होने के बाद हुई बारिश से अब तक 76 लोगों की जान जा चुकी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार महाराष्ट्र में इस हफ्ते भी भारी बारिश से राहत की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने सोमवार को मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


वहीं रायगड़, रत्नागिरी, पुणे, सतारा में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी हुआ है. साथ ही मुंबई में 4.18 मीटर का हाईटाइड की चेतावनी दी है. इस दौरान समंदर में 14 फ़ीट ऊंची लहरें उठेंगी. हाईटाइड के कारण लोगों को समंदर से दूर रहने की हिदायत दी गई है. लगातार बारिश से महाराष्ट्र के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. दूसरी तरफ राज्य में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस हफ्ते महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई
मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होने की संभावना है. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 60 दर्ज किया गया है.


पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 52 दर्ज किया गया है.


नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 36 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: शिवसेना के बागियों पर जल्द सुनवाई नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को अयोग्यता पर फैसला लेने से रोका


नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती हैं. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 23 है.



औरंगाबाद
औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 4 है.


ये भी पढ़ें- Maharashtra News: वापसी की इच्छा रखने वाले विधायकों के लिए दरवाजे अभी भी खुले, बोले आदित्य ठाकरे