Maharashtra Weekly Weather Forecast: महाराष्ट्र के इन 8 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, अगले 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
Maharashtra Weekly Weather Update: मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और सोमवार से गुरुवार तक हल्की बारिश की संभावना है.
Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report 25 July 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बारिश का सिलसिला बरकरार है और इस हफ्ते भी राहत की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. कोंकण में भी से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई सहित अलग-अलग जगहों पर बीच-बीच में बारिश होती रहेगी.
इस बीच मौसम विभाग ने पालघर, पुणे, नासिक, अमरावती, नागपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली और वर्धा में सोमवार को बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कई जगहों पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी तरफ राज्य में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस हफ्ते महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और सोमवार से गुरुवार तक हल्की बारिश की संभावना है. शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश हो सकती है. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 38 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते बादल छाए रहेंगे. सोमवार से शुक्रवार तक हल्की बारिश के आसार हैं. शनिवार और रविवार को तेज बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 62 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और सोमवार से शुक्रवार के दौरान बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं. शनिवार और रविवार को तेज बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 25 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और सोमवार से गुरुवार तक हल्की बारिश की संभावना है. शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 39 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते बादल छाए रहेंगे और सोमवार-मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है. बुधवार से शनिवार को तेज बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 78 है.
ये भी पढ़ें- Mumbai Pragati Express: आज से मुंबई-पुणे के बीच फिर से दौड़ेगी प्रगति एक्सप्रेस, कोरोना की वजह से बंद थी यह ट्रेन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)