Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report 27 June 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और कोंकण ने अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है और अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. लगातार हो रही बारिश का असर मौसम पर भी दिखाई दे रहा है. गर्मी से राहत के साथ-साथ राज्य के ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज हो रहा है.


वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकॉर्ड हो रहा है. दूसरी तरफ राज्य में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस हफ्ते महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई
मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और सामान्य बारिश की संभावना है. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 46 दर्ज किया गया है.


पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम मुंबई जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 64 दर्ज किया गया है.


नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 48 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के सामने आए 6493 नए मामले, पांच मरीजों की गई जान


नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से भारी बारिश की संभावना है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 26 है.


औरंगाबाद
औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 7 है.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी है सियासी संग्राम, शिंदे के गढ़ ठाणे में निकली उद्धव के समर्थन में रैली