Maharashtra Weekly Weather Forecast: महाराष्ट्र में आज से शुरू होगी प्री मानसून बारिश, जानें- पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Maharashtra Weekly Weather Update: मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 60 दर्ज हुआ है.
Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब गर्मी से राहत बरकरार रहेगी, क्योंकि प्रदेश में सोमवार से प्री मानसून की बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस हफ्ते मुंबई सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में गरज के साथ बारिश भी होगी. मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र में मानसून कम से कम 4 से 5 दिन पहले ही आ सकता है. दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस हफ्ते महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 60 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 70 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक बादल दिख सकते हैं. सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 104 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल नजर आ सकते हैं. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 61 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार और शनिवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 22 है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra News: मौलवी की बेटी ने भरी सपनों की उड़ान, शिया समुदाय से बनी पहली कमर्शियल पायलट