Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report: देश के दूसरे मैदानी क्षेत्रों की तरह महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी गर्मी का प्रकोप जारी है. हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार विदर्भ को छोड़कर राज्य के दूसरे हिस्सों में लू चलने के आसार नहीं हैं. आने वाले दिनों में मुंबई, पुणे और नागपुर सहित कई क्षेत्रों में आसमान में आंशिक बादल छाने की वजह से तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है. विदर्भ से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक एक निम्न दबाव की रेखा मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटका होकर गुजर रही है.


मौसम विभाग के अनुसार 12 अप्रैल की रात तक पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसका असर महाराष्ट्र के मौसम पर भी पड़ेगा. इसके अलावा प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस हफ्ते महाराष्ट्र के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं. इसके बाद मौसम पूरे हफ्ते साफ रहेगा. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 60 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. 13, 14 और 15 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 दर्ज किया गया है.


नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां पूरे हफ्ते आसमान में बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 65 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं. इसके बाद मौसम पूरे हफ्ते साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 103 है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई सहित तमाम बड़े शहरो में Petrol-Diesel पर आज कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां


Maharashtra: The Kashmir Files पर बोले शरद पवार- धार्मिक आधार पर समाज में दरार पैदा करने की हो रही कोशिश