Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report: महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस हफ्ते मौसम मिला-जुला रहेगा. कहीं आसमान में बादल छाए रहेंगे तो कहीं मौसम साफ रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार विदर्भ के जिलों के साथ-साथ पुणे और औरंगाबाद में आज बादल के छाए रहने का अनुमान है. वहीं पूरे हफ्ते विदर्भ के जिलों के साथ-साथ पुणे में भी आसमान में बादल दिखेंगे. इस सप्ताह तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और गर्मी का एहसास बढ़ेगा. इसके अलावा प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने के आसार हैं.
जानें, इस हफ्ते महाराष्ट्र के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 185 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते धुंध के साथ-साथ बादल छाए रहेंगे. सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 112 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे सप्ताह मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 61 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 69 है.
ये भी पढ़ें-
Mumbai News: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला