Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report: महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज मौसम करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज से 10 मार्च तक बारिश की संभावना है. वहीं कई जिलों में 11 मार्च तक बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई समेत पुणे, अहमदनगर, कोल्हापुर, सातारा, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, नांदेड़, अकोला, अमरावती, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरोली, नागपुर, वर्धा, वाशिम, यवतमाल, धुले, नंदूरबार, नाशिक, जलगांव जिले में गरज के साथ बरसात होने का अनुमान है.


इसके बाद प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. वहीं तापमान की बात करें तो बहुत खास उतार-चढ़ाव देखनो को नहीं मिलेगा. साथ ही बारिश की वजह से थोड़ी ठंड महसूस होगी, लेकिन बहुत ज्यादा असर नहीं होगा. इसके अलावा प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक सभी जगहों पर संतोषजनक श्रेणी में पहुंच जाने का अनुमान है.


जानें, इस हफ्ते कैसा रहेगा महाराष्ट्र के बड़े जिलों में मौसम?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज से 10 मार्च तक बादल छाए रहेंगे. 8 और 9 मार्च को बारिश की संभावना है. 11 मार्च से मौसम साफ रहेगा. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 102 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे. 8 और 9 मार्च को बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 114 दर्ज किया गया है.


नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज से 11 मार्च तक बादल छाए रहेंगे. 8 और 9 मार्च को बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज से 10 मार्च तक बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 80 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज से 10 मार्च तक बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 79 है.


ये भी पढ़ें-


महाराष्ट्र: अजित पवार ने PM मोदी के सामने राज्यपाल पर कसा तंज, कहा- उच्च पदों पर आसीन कुछ लोग...


Maharashtra Board Exams 2022: महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं के इस पेपर में हुई गलती, सुधार के तौर पर छात्रों को मिलेगा एक अंक