Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report: महाराष्ट्र में इस हफ्ते मौसम में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले हुई बारिश की वजह से तापमान तो गिरा ही था, ठंड भी बढ़ गई थी. हालांकि अभी भी ठंड बरकरार है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बीच कहीं-कहीं कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादातर जगहों पर इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा. मुंबई में इस सप्ताह के अंत में आसमान में बादल दिख सकते हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी काफी सुधार है. कई शहरों में अच्छा है तो कही जगहों पर संतोषजनक, हालांकि कुछ जगहों पर खराब भी दर्ज किया गया है.


जानें, इस हफ्ते राज्य के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज से 20 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. 21 औ 22 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस हफ्ते तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 169 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज धुंध के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही बना रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 46 दर्ज किया गया है.


नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 107 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस पूरे सप्ताह में मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 53 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस पूरे सप्ताह में मौसम साफ रहेगा. तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 56 है.


ये भी पढ़ें-


Vaccination in Maharashtra: एक साल में महाराष्ट्र में तेजी से हुआ वैक्सीनेशन, टीकाकरण में बनाया खास रिकॉर्ड


Maharashtra School Reopen: महाराष्ट्र में अगले 15 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात