Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report: महाराष्ट्र में आज भी कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे और इस दौरान कोहरे का असर भी दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज के बाद प्रदेश के ज्यादातर शहरों में इस हफ्ते मौसम साफ रहने की संभावना है, वहीं कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां हफ्ते के अंत में बादल छाए रहेंगे. इस बीच तेज ठंडी हवाएं चलने की वजह से सर्दी बढ़ गई है. उत्तरी कोकण और मध्य महाराष्ट्र में घना कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है.
दूसरी तरफ रविवार को पाकिस्तान से धूल भरी आंधी गुजरात होते हुए अरब सागर से अब महाराष्ट्र पहुंच गई है. इस वजह से खास कर मुंबई और पुणे में हवाओं में बड़ी मात्रा में धूल समा गए हैं. इससे भी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटे में अरब सागर से होते हुए उत्तरी कोंकण, मुंबई, ठाणे, पालघर के आस-पास तेज हवाएं और आंधी चलेंगी. इससे पहले रविवार को मुंबई, ठाणे, पालघर समेत उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार, धुले, नासिक, जलगांव के कुछ हिस्सों में एक बार फिर बरसात हुई, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है.
जानें, इस हफ्ते राज्य के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज बादल छाए रहेंगे. कल से पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. इस हफ्ते के अंत तक तापमान में परिवर्तन होगा. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 84 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज से 27 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. 28 से 30 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन अधिकतम तापमान बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 51 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पूरे सप्ताह मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 54 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस पूरे सप्ताह में मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 66 है.
ये भी पढ़ें-