Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report: महाराष्ट्र में कई जगहों पर आज भी शीत लहर जैसी स्थिति रहने की संभावना है. वहीं अगले 2 दिनों तक उत्तर महाराष्ट्र, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा के कई जिलों में काफी ठंड पड़ेगी. उत्तर महाराष्ट्र के नासिक, औरंगाबाद, धुले, नंदूरबार, जालना, परभणी, हिंगोली और नांदेड़ में सर्दी का सितम जारी रहेगा. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.


वहीं मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के दूसरे हफ्ते से सर्दी में कमी आएगी. मुंबई मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी. रविवार को मुंबई में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यहां भी हल्की ठंड महसूस की जा रही है. इसके अलावा प्रदेश में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर खराब है. ऐसे में इस हफ्ते बारिश के बाद एक्यूआई में सुधार का अनुमान है.



जानें, इस हफ्ते राज्य के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. इस हफ्ते के अंत तक तापमान में परिवर्तन होगा. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 163 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 1 फरवरी से 4 फरवरी धुंध के साथ-साथ बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. इस हफ्ते के अंत तक न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 155 दर्ज किया गया है.


नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 77 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज मौसम साफ रहेगा. कल बादल छाया रहेगा. इसके बाद पूरे सप्ताह मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 132 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस पूरे सप्ताह में मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 136 है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां


Mumbai Corona Update: मुंबई में थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में इतने संक्रमित मरीज मिले