Maharashtra Weekly Weather Updates: महाराष्ट्र में बारिश को लेकर फिर से अलर्ट, भारी बरसात से अब तक हो चुकी हैं 328 लोगों की मौत
Maharashtra Weekly Weather Updates: मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.
Maharashtra Weekly Weather Updates: महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस हफ्ते भी मानसून के सक्रिय रहने से अलग-अलग जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम केंद्र मुंबई (Mausam Kendra Mumbai) ने महाराष्ट्र के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की तरफ से सोमवार को जलगांव, नासिक, अहमदनगर, पुणे, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली, वाशिम में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं मंगलवार के लिए जलगांव, अहमदनगर, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को जलगांव, अहमदनगर, पुणे, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में येलो अलर्ट रहेगा. गुरुवार के लिए औरंगाबाद, जालना, परभणी, हिंगोली, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा शुक्रवार और शनिवार को भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं.
भारी बारिश से 328 लोगों की हुई मौत
मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ-साथ गरज-चमक के साथ हल्की से भारी बारिश की संभावना है. वहीं बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. इस बीच मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मुंबई, रायगढ़, ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग, धुले, रत्नागिरी, नंदूरबार और सांगली में भारी बारिश की संभावना कम है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस बार भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 328 लोगों की मौत हुई हैं. साथ ही 5,836 जानवरों की भी मौत हुई. दूसरी तरफ राज्य में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है.
आइये जानते हैं कि महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
मुंबई
मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 34 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 42 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Mumbai News: मुंबई में दिखा अनोखा नजारा, पतियों ने किया अपनी जिंदा पत्नियों का पिंडदान, जानें वजह
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 62 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस ही रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 80 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी इस हफ्ते आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: पार्टी में नई जान फूंकने में जुटे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, शुरू किया जनसंपर्क अभियान