मुंबई: देश और दुनिया में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्यों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.इस बीच महाराष्ट्र ने कहा है कि वो अभी मिल रहे सकी कोरोना पॉजिटिव मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराएगा. इसके लिए इन मामलों के नूमने पुणे और मुंबई की प्रयोगशाला के भेजे जाएंगे. महाराष्ट्र में आजकल प्रतिदिन करीब 100 मामले कोरोना के संक्रमण के मिल रहे हैं.
क्या कहना स्वास्थ्य विभाग का
महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संजय खंडारे ने बताया, "केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के मुताबिक,हम जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी सैंपल पुणे और मुंबई स्तिथ लैब में भेजेंगे.फिलहाल राज्य में प्रतिदिन करीब 100 सकारात्मक मामले दर्ज हो रहे हैं.इसलिए इन सभी सकारात्मक नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजेंगे.''
संजय खंडारे ने कहा है कि रेलवे स्टेशनों,हवाई अड्डों आदि पर COVID की जांच शुरू करने के मुद्दे पर अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार के और से निर्देशों का इंतजार हैं.उन्होंने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग के परिणाम और केंद्र सरकार के निर्देशों के आधार पर महाराष्ट्र में कोरोना के नियमों को तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी मास टेस्टिंग की कोई योजना नहीं है.खंडारे ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य विभाग तैयार है और जरूरत पड़ने पर हम कोविड से संबंधित सभी चिकित्सा व्यवस्थाओं को सक्रिय कर देंगे.
देश में मिले कितने मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए. अभी देश के कोरोना के तीन हजार 448 सक्रिय मामले हैं.वहीं अब तक चार करोड़ 41 लाख 42 हजार 242 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. लेकिन कोरोना से अबतक पांच लाख 30 हजार 680 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के संक्रमण के 132 सक्रिय मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटो में 33 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
ये भी पढ़ें
WATCH: सीमा विवाद पर बोले संजय राउत- 'जैसे चीन घुसा है, वैसे हम कर्नाटक में घुसेंगे...'