Death in Maharashtra Government Hospital: महाराष्ट्र में इस वक्त विधानसभा शीतकालीन सत्र चल रहा है. राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में हुई मौतों को लेकर विपक्षी दलों ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें, कुछ महीने पहले, महाराष्ट्र के नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर जिलों के दो सरकारी अस्पतालों में बमुश्किल दो दिनों में 41 लोगों की मौत में सबको चौंका दिया था. इसे लेकर उस वक्त उग्र विपक्ष ने इसे "हत्याएं" करार दिया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की थी.


सरकार को झेलना पड़ा था विरोध
मुख्यमंत्री शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तथा स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेत्तिवार, राज्य प्रमुख नाना पटोले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, राज्य प्रमुख जयंत पाटिल, शिवसेना-यूबीटी के आदित्य ठाकरे, संजय राउत, सुषमा अंधारे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और प्रवक्ता संदीप देशपांडे, वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर और अन्य दल/नेता के निशाने पर आ गए थे.


विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन का वीडियो






महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों (Maharashtra Government Hospital) में अचानक हुई इतनी मौतों को लेकर विपक्ष में बैठे तमाम नेताओं ने एकसाथ राज्य सरकार को घेरा. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, संजय राउत, कांग्रेस नेता नाना पटोले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव प्रियंका वाड्रा समेत कई नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था.


ये भी पढ़ें: Sanjay Raut Case: उद्धव गुट को झटका, सांसद संजय राउत के खिलाफ FIR, 'सामना' में PM मोदी को लेकर आपत्तिजनक लेख का दावा