Maharashtra Rain Deaths: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह संख्या एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें बुलढाणा, नासिक और नंदूरबार जिलों में एक-एक व्यक्ति की हुई मौत शामिल है. राज्य में बाढ़, आकाशीय बिजली, भूस्खलन और पेड़ गिरने समेत बारिश संबंधी अन्य घटनाओं में 102 लोगों की मौत हुई है.
बारिश से राज्य के इतने गांव प्रभावित
रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के 20 गांव भारी बारिश से प्रभावित हैं और कम से कम 3,873 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. उल्लेखनीय है कि मुंबई अैर आसपास के क्षेत्रों समेत राज्य के कई भागों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश जारी है. इस बीच मध्य महाराष्ट्र के कोंकण में करीब एक हफ्ते तक बारिश की मार झेलने के बाद शनिवार से बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है.
Mumbai News: कॉर्न पिज्जा न दे पाने पर डोमिनोज स्टोर के शेफ से मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार
बीएमसी बनाएगी SOP
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी को शहर में लगातार बारिश के कारण फंसे यात्रियों के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके बाद गुरुवार को एक बैठक में नागरिक प्रशासक और नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने नागरिक अधिकारियों को बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) और महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के साथ मिलकर एक एसओपी तैयार करने का निर्देश दिया.