महाराष्ट्र के लोनावला में भुशी डैम के पास वाटरफॉल में बड़ा हादसा, 5 लोग डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Lonavala Bhushi Dam News: पुणे के एसपी पंकज देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि खोज और बचाव के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वाटरफॉल में डूबे सभी पांच लोग पुणे के सैय्यद नगर के रहने वाले हैं.
Woman And 4 Children Drowned in Waterfall: महाराष्ट्र में पुणे के लोनावला इलाके में भुशी डैम के पास बड़ा हादसा हो गया है. डैम के पास वाटफॉल में 5 लोग डूब गए हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें एक महिला और 4 बच्चे शामिल हैं. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने 2 शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं खोज और बचाव अभियान जारी है.
पुणे के एसपी पंकज देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि राहत और बचाव के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वाटरफॉल में डूबे सभी पांच लोग पुणे सैय्यद नगर के रहने वाले हैं. ये सभी लोग एक ही परिवार से हैं.
लोनावला में भुशी डैम के पास हादसा
बताया जा रहा है कि ये सभी लोनावाला में मानसून की छुट्टियां मनाने गए थे. परिवार के 5 सदस्य भुशी बांध के पीछे एक पहाड़ी वाटरफॉल में बह गया है. इसे रेलवे का झरना कहा जाता है. यह पानी भुशी बांध में प्रवेश करता है. लोनावला शहर पुलिस टीम और शिव दुर्ग बचाव दल की तलाश जारी है. शाहीना परवीन नाम की महिला (40) और 13 साल की एक लड़की का शव मिल गया, जबकि तीन बच्चे लापता हैं.
लापता बच्चों की उम्र 4-6 साल के बीच बताई जा रही है.एक पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है. पुणे देहात के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, जिसके बाद तलाश और बचाव दलों को मौके पर भेजा गया.
एक ही परिवार के 5 लोग डूबे
एसपी (SP) देशमुख ने आगे जानकारी देते हुए कहा, ''हमने 40 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय लड़की के शव बरामद किए हैं. इस घटना में छह वर्षीय दो लड़कियां और चार वर्षीय एक लड़का लापता हैं. ऐसा लगता है कि वे एक ही परिवार के सदस्य हैं और भुशी बांध से लगभग दो किलोमीटर दूर एक झरने में फिसल गए और जलाशय में डूब गए.''