Nasik: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक 20 वर्षीय महिला की रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. यह हादसा  जलगांव रेलवे स्टेशन (Jalgaon Railway Station) के नजदीक हुआ. बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला पटरी पार कर रही थी उस दौरान उसने कान में इयरफोन लगा रखा था. तेज रफ्तार से आती ट्रेन के ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर महिला को आगाह किया लेकिन कान में ईयरफोन लगने की वजह से महिला हॉर्न की आवाज सुन न सकी और हादसे का शिकार हो गई.


स्नेहल सोनार के तौर पर हुई महिला की पहचान


मृतक महिला की पहचान स्नेहल सोनार के तौर पर हुई है जो जलगांव में शिवाजी नगर, धनाजी काले नगर की रहने वाली थी. महिला शहर के बलिराम पेठ इलाके में स्थित एक दुकान पर काम करती थी ताकि उसकी पढ़ाई का खर्चा निकल सके. सोमवार को जब वह काम से लौट रही थी तो उस दौरान वह कान में इयरफोन लगाकर किसी से बात कर रही थी, जैसे ही वह पटरी पार कर रही थी तभी भूसावल-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी.


कान में ईयरफोन लगाना बना हादसे की वजह


जलगांव रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि यह हादसा रेलवे स्टेशन से 60-70 मीटर की दूरी पर हुआ. उन्होंने बताया कि भूसावल-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन ने लड़की को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन का ड्राइवर लगातार हॉर्न दे रहा था लेकिन ईयरफोन लगाने की वजह से लड़की ने हॉर्न की आवाज नहीं सुनी. इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत हमें इसकी जानकारी दी. अग्रवाल ने अग्रवाल ने आगे कहा कि रेलवे स्टेशन के पास एक घना इलाका है और इसलिए, बड़ी संख्या में लोग अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करते हैं, जबकि स्टेशन पर एक फुट-ओवर ब्रिज और दो अंडरपास हैं. शॉर्टकट से जाने के लिए लोग अवैध तरीके से पटरी पार करते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं. वहीं पुलिस ने बताया कि सोनात शादीशुदा थी, लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए अपने माता-पिता के साथ रह रही थी. अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए वह नौकरी भी करती थी.


यह भी पढ़ें:


Anil Parab ED Raids: महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 7 ठिकानों पर चल रही छापेमारी


Terrorist Arrest: महाराष्ट्र ATS के हत्थे चढ़ा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी, युवाओं की संगठन में कराता था भर्ती