Watch: वीडियो देख चौंक जाएंगे आप! यवतमाल में बीच सड़क पर अचानक आया जलजला, धंसी सड़क और...
Yavatmal News: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी. इस दौरान सड़क खाली थी, इसलिए लड़की बेफिक्र होकर स्कूटी चला रही थी. इसी दौरान अचानक सड़क फट गई और जलजला आ गया.
![Watch: वीडियो देख चौंक जाएंगे आप! यवतमाल में बीच सड़क पर अचानक आया जलजला, धंसी सड़क और... Maharashtra Yavatmal Sudden Flood Broke Out On Road Girl Riding Scooty Escaped Video Viral Watch: वीडियो देख चौंक जाएंगे आप! यवतमाल में बीच सड़क पर अचानक आया जलजला, धंसी सड़क और...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/b38fabf7be4907fb5c958afd4aa6564b1677937383850584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Video Viral: महाराष्ट्र के यवतमाल (Yavatmal) से एक ऐसी वीडियो (Video) सामने आयी है, जिसे देख हर कोई हतप्रभ है. यह वीडियो यवतमाल जिले के मेनडे चौक की है. जहां सड़क के नीचे बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइन अचानक फट गई. घटना के समय एक युवती स्कूटी से गुजर रही थी, जो अचानक पाइप फटने के कारण उसकी चपेट में आ गई. इससे वह जख्मी भी हो गई. पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है.
अचानक फटी जमीन
पूरी घटना महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की है. यहां के मेनडे चौक पर पानी की अंडरग्राउंड पाइप लाइन अचानक भारी दबाव के चलते फट गई. इसके बाद तो पाइप से इतनी तेजी से पानी निकला कि वहां करीब 10 फीट जमीन फट गई और पूरी सड़क पर पाइप लाइन का पानी तेजी से फैलने लगा.
देखें वीडियो:
स्कूटी समेत फिसल गई लड़की
जारी वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी. इस दौरान सड़क खाली थी, इसलिए लड़की बेफिक्र होकर स्कूटी चला रही थी. इसी दौरान अचानक सड़क फट गई और जलजला आ गया. अचानक हुए इस हादसे की वजह से लड़की अपनी स्कूटी पर नियंत्रण खो बैठी और वह फिसलकर दूर जा गिरी. इस हादसे में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां से दूसरा कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता.
अमृत योजना के तहत बिछाई गई थी पाइप
घटना की वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. जमीन के नीचे बिछाई गई पाइप लाइन कैसे अचानक फट सकती है. जानकारी के अनुसार, शहर में पाइप बिछाने का काम अमृत योजना के तहत किया गया था. कुछ ही दिनों पहले यह काम समाप्त हुआ था.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: मनसे नेता पर हमले के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोचा, इन पर लगा आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)