Nashik Graduate Election: नासिक स्नातक चुनाव से सोमवार (16 जनवरी) को छह उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इसी के साथ नासिक स्नातक चुनाव की तस्वीर कुछ हद तक साफ हो गई है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने गए धनराज विस्पुते ने घोषणा की कि वह इस चुनाव से अपना नामांकन वापस ले रहे हैं. अब नासिक स्नातक चुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. 


किसके बीच मुकाबले की संभावना?


 नासिक में स्नातक चुनाव की सुगबुगाहट शुरु होने के बाद नामांकन जमा करने के दिन से लेकर नामांकन वापस लेने के अंतिम समय तक कई तरह के रंग देखने को मिले. नामांकन वापसी के दिन 6 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. नाम वापस लेने वालों में मालेगांव के राजेंद्र दौलत निकम, अहमदनगर के अमोल बाबासाहेब खाड़े, पनवेल के सुधीर सुरेश तांबे, अहमदनगर के धनंजय कृष्ण जाधव, पनवेल के धनराज देवीदास विस्पुते, देओला नासिक के दादासाहेब हीरामन पवार शामिल हैं. अब इस चुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में है, हालांकि असली लड़ाई सत्यजीत तांबे, शुभांगी पाटिल, सुभाष जंगले के बीच होने की संभावना है.


बीजेपी ने की शुभांगी पाटिल पर डोरे डालने की कोशिश की


इस चुनाव में ठाकरे गुट का समर्थन पाने वाली शुभांगी पाटिल राज्य में बहुचर्चित स्नातक संघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. अभी भी इस चुनाव में बहुत कुछ सामने आना बाकी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इस चुनाव में शुभांगी पाटिल पर डोरे डालने की कोशिश की लेकिन वो अब तक असफल रही है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी  के संरक्षक गिरीश महाजन शुभांगी को मनाने के लिए कल से नासिक में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन पाटिल से संपर्क नहीं हो रहा है.


कांग्रेस विधायक सुधीर तांबे ने बेटे को निर्दलीय मैदान में उतारा


वहीं,  कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवारी के बावजूद, तत्कालीन विधायक सुधीर तांबे ने परिवार के आग्रह का हवाला देते हुए अपने बेटे सत्यजीत तांबे को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया है. ऐसी चर्चा थी की बीजेपी निर्दलीय तौर पर तांबे का समर्थन करेगी. वहीं बीजेपी ने अभी तक अपने आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा नहीं है. वहीं पहले संभावना  जताई जा रही थी कि यह चुनाव एक तरफा होगा लेकिन अब इस चुनाव में तांबे और पाटिल के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है.


यह भी पढ़ें: Gadchiroli Naxal Attack: गढ़चिरौली में घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला, जवाबी फायरिंग में भाग में खड़े हुए नक्सली