Maharashtra Mews: महाराष्ट्र का मुंबई शहर हाल फिलहाल के दिनों में कुछ गलत कारणों से चर्चा में रहा, जिसमें कुछ हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां, अपराध के आरोपी फिल्मी सितारे और हालिया मामले में लाउडस्पीकर का विवाद है. लेकिन इन सबके बीच दशकों पुराने राजनीतिक चर्चा का विषय रहे मराठी और गैर-मराठी को लेकर एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है. 


दरअसल सी वोटर द्वारा किए गये सर्वे के मुताबिक 60% से अधिक गैर मराठी लोगों ने कहा कि उनके साथ स्थानीय मराठी लोगों के द्वारा अच्छा व्यवहार किया गया. उस सर्वे के मुताबिक 60% मराठी, बाहर से आए हुए लोगों को खतरा नहीं मानते हैं. बता दें 1 मई को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बने हुए 62 वर्ष पूरे हो गये. तब राज्य के स्थापना दिवस के दिन 1300 रहवासियों पर किए गये सर्वे में यह बात सामने आई है.


मराठी और गैर-मराठी दोनों ही पसंद है ये व्यंजन


सर्वे में कुछ और रुचिकर बातों को लेकर खुलासा हुआ है. इसमें मराठी और गैर-मराठी दोनों ही लोगों ने पावभाजी को अपना पसंदीदा व्यंजन बताया. इन दोनों ही वर्गों ने मुंबई में सुरक्षा को सबसे बेहतर चीज बताया. वहीं इन दोनों ग्रुपों के बीच जहां एक जगह थोड़ा अंतर नजर आया वह यह था कि मराठी मुंबई में तेजी के साथ बड़ी जनसंख्या को एक बड़ी समस्या मानते हैं वहीं गैर मराठा इससे उतनी बड़ी समस्या नहीं मानते हैं. हालांकि सार्वजनिक परिवहन को दोनों ही समूह एक बड़ी समस्या मानते हैं.


Raj Thackeray Rally: औरंगाबाद में आज राज ठाकरे की मेगा रैली, संजय राउत ने कसा तंज, कहा- महाराष्ट्र के ओवैसी हैं MNS प्रमुख


बॉलीवुड सितारों में से दोनों की पसंद


बॉलीवुड की मशहूर शख्सियत की बात की जाए तो उसमें अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार इस सूची में सबसे ऊपर है जिनमें अमिताभ बच्चन को 25% वोट और अक्षय कुमार को 24% वोट मिले. बकौल टाइम्स ऑफ इंडिया सर्वे में एक और चौकाने वाली बात यह सामने आई कि बॉलीवुड के तीनों खान, आमिर, शाहरुख और सलमान में से किसी ने भी 10 प्रतिशत वोट का भी आंकड़ा नहीं छुआ.


Defamation Case: RSS नेता राजेश कुंटे ने राहुल गांधी को भेजा 1500 रुपये का मनीऑर्डर, महाराष्ट्र के भिवंडी कोर्ट ने दिया था आदेश