Mumbai News: मुंबई मेट्रो में सफर हुआ आसान, इस नंबर पर मैसेज कर के WhatsApp पर ही मिलेगा टिकट
Maharsahtra News: मुंबई में वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मार्ग पर मेट्रो सेवा का संचालन करने वाली मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को 'व्हाट्सऐप पर ई-टिकट' सुविधा शुरू की
Ghatkopar News: मुंबई वासियों के लिए खुशखबरी है. जो लोग मुंबई मेट्रो में सफर करते हैं उनको टिकट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब मुंबई में वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मार्ग पर मेट्रो सेवा का संचालन करने वाली मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) ने बृहस्पतिवार को 'व्हाट्सऐप पर ई-टिकट' सुविधा शुरू की. एमएमओपीएल ने एक विज्ञप्ति में दावा किया कि मुंबई मेट्रो वन मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर ई-टिकट देने वाली दुनिया में पहली एमआरटीएस (मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) है.
साथ ही मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि यह टिकट काउंटर के जरिए अभी उपलब्ध 'पेपर क्यूआर टिकट' का एक विस्तार है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र के सोलापुर में 1 रुपये लीटर बेचा गया पेट्रोल, यहां जानें पूरा मामला
9670008889 नंबर पर 'Hi' लिखकर मैसेज भेजना होगा
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को 9670008889 नंबर पर 'Hi' लिखकर मैसेज भेजना होगा. 2014 से चालने वाली यह मेट्रो सेवा, वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मुंबई में पहला मेट्रो मार्ग है. मुंबई मेट्रो वन में रोजाना 2,60,000 लोग सफर करते हैं. सथा ही मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड ने यह भी दावा किया कि उसने बैंक कॉम्बो कार्ड, मोबाइल क्यूआर टिकट और लॉयल्टी प्रोग्राम जैसे कई तकनीकी माध्यमों को अपनाया है.
इसके साथ ही मुंबई की सार्वजनिक परिवहन सेवा को और बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है, जससे कि लोगों को असुविधा न हो. इससे पहले मुंबई की सार्वजनिक परिवहन सेवा ने ईंधन पर चलने वाली अपनी पुरानी बसों को हटाने के प्रयास में अपने परिवहन बेड़े में शामिल करने के लिए 1,900 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का आदेश दिया था. बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों और ईंधन पर चलने वाली पुरानी बसों में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला लिया था