अजित पवार पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा खुलासा, 'जब हमने NCP को साथ लिया तो हमारे वोटर...'
Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को महायुति में जगह देने को बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
Maharshtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
दरअसल, इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी अजित पवार को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा, " मैं इस बात को मानता हूं जब हमने अजित पवार की एनसीपी को अपने साथ लिया तो ये हमारे वोटर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया, लेकिन जब हमने उन्हें बताया कि किस स्थिति में हमने उन्हें अपने साथ लिया तो जो हमारे लोग हैं उन्हें ये समझ आया कि कई बार राजनीति में समझौते करने पड़ते हैं."
'कई बार समझौता करना पड़ता है'
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं जब आप मन से समझौता नहीं करते लेकिन आपको वो करना पड़ता है तो हमने भी उसी तरह का समझौता किया लेकिन आज हम अपने ज्यादातर लोगों को समझा पाए कि हमने ये क्यों किया.
'नहीं करेंगे बदलाव'
वहीं उनसे जब ये सवाल किया गया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए क्या अब विधानसभा चुनाव से पहले आप महायुति में किसी तरह का बदलवा चाहते हैं तो देवेंद्र फडणवीस ने इसको लेकर साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल इसका समय भी नहीं बचा है और ये हमें करना भी नहीं है.
'महायुति की बनेगी सरकार'
इसके अलावा डिप्टी सीएम फडणवीस ने बीजेपी को महाराष्ट्र की नंबर एक पार्टी बताया. साथ ही ये भी दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में महायुति की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें
मानहानि मामले में उद्धव गुट के सांसद संजय राउत को राहत, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला