Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी के खिलाफ MVA ने बनाया ये मास्टर प्लान, संजय राउत बोले- '...दिखाएंगे उसकी जगह'
Sanjay Raut Statement: आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को MVA ने साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है. उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.
Mahavikas Aghadi: महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) और विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) हर हाल में एक साथ लड़ने का फैसला किया है. बीती रात (9 मार्च) महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेताओं ने मुंबई में बैठक की. संजय राउत ने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को उसकी जगह दिखाने के लिए महा विकास अघाड़ी मिलकर लड़ेगी. रात में महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बैठक हुई.
बैठक में कई नेता रहे मौजूद
संजय राउत ने यह भी बताया कि इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) , कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) , उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), जयंत पाटिल (Jayant Patil) मौजूद थे. राउत ने कहा कि इस बैठक में कुछ और भूमिकाएं तय की गईं. वर्तमान में राज्य और केंद्र सरकारें जाति और धर्म के आधार पर राजनीति कर रही हैं. संजय राउत ने कहा कि अब सरकार हर जगह जात-पात दिखाने का काम कर रही है. कसबा पेठ में मिली जीत के बाद संजय राउत भी बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं.
कसबा पेठ में मिली जीत के बाद MVA के हौंसले बुलंद
पुणे में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कसबा पेठ से कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद से ही MVA के नेता बीजेपी और एकनाथ शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. कसबा में मिली जीत के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं के हौंसले काफी बुलंद हैं. कसबा पेठ से कांग्रेस ने रवींद्र धंगेकर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था. कल रवींद्र धंगेकर ने विधानसभा में शपथ भी ले ली है. कसबा में मिली जीत के बाद MVA ने अब एकसाथ लोकसभा चुनाव 2024 और आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: Thane Fire: ठाणे में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के बाद लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद, एक की मौत