Maharashtra: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले महायुती का मास्टर प्लान तैयार, इतनी सीटें जितने का रखा लक्ष्य
Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले महायुती ने 48 में से 45 सीटें जितने का लक्ष्य रखा है. इसे लेकर महायुति के नेता 14 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में एक साथ रैलियां करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने बुधवार को कहा कि 'महायुति' गठबंधन (Mahayuti Alliance) का लक्ष्य राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 45 से अधिक सीटें जीतना है और अगले आम चुनाव के लिए 14 जनवरी से तैयारी बैठकें शुरू की जाएंगी. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, बावनकुले ने यह भी दावा किया कि इस साल के अंत में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले विपक्षी दलों के कार्यकर्ता और नेता सत्ता पक्ष में आ जाएंगे.
14 जनवरी को होगी सभी जिलों में एक साथ रैलियां
महायुति में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी (Eknath Shinde Shiv Sena) और एनसीपी (अजित पवार गुट) की पार्टी शामिल है. बावनकुले ने राकांपा (अजित पवार गुट) नेता सुनील तटकरे और राज्य के कैबिनेट मंत्री दादा के साथ मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन के नेता 14 जनवरी से लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी बैठकें शुरू करेंगे. भुसे शिव सेना से महायुति नेता 14 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में एक साथ रैलियां करेंगे. बावनकुले ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जुड़ने के लिए बैठकें आयोजित की जाएंगी.
डिवीजन स्तर की बैठकें होगी
उन्होंने कहा कि गठबंधन सहयोगी फरवरी के मध्य तक डिवीजन स्तर की बैठकें पूरी कर लेंगे. हम आगामी चुनाव में 45 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा, सभी पार्टियां राज्य में अपना आधार बढ़ाने की कोशिश करेंगी. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के कार्यकर्ता और नेता सत्तारूढ़ सहयोगियों में चले जाएंगे. बावनकुले ने कहा, आप एमवीए पक्ष में केवल नेताओं को देखेंगे, लेकिन उनके सामने कोई (प्रचार करने वाला कार्यकर्ता) नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: IPS Rashmi Shukla: कौन हैं रश्मि शुक्ला? जो बनी हैं महाराष्ट्र की पहली महिला DGP, विवादों से रहा है नाता