Maharashtra Election: BJP, एकनाथ शिंदे और अजित पवार इतनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, महायुति में फाइनल हुआ सीटों का बंटवारा?
Maharashtra Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति गठबंधन में सीट बंटवारा लगभग तय हो गया है. बीजेपी को 153-156, शिवसेना को 78-80 और एनसीपी को 53-55 सीटें मिल सकती हैं.
Mahayuti Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी गठबंधन महायुति में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग फाइनल माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी इस बार 153 से 156 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खाते में 78 से 80 आएंगी. इसके अलावा, अजित पवार की एनसीपी को 53 से 55 सीटें मिलेंगी.
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. यहां बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन की सरकार है, जिसे महायुति गठबंधन कहा जाता है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं. मौजूदा समय में बीजेपी के 103 विधायक हैं. शिवसेना के पास 40 विधायक और एनसीपी के पास 43 विधायक हैं.
MVA सीट शेयरिंग भी फाइनल
महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में भी सीट शेयरिंग पर फाइनल फैसला लगभग आ गया है. हालांकि, अभी औपचारिक रूप से ऐलान होना बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 103-108 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के खाते में 90-95 सीटें आ सकती हैं. इसके अलावा, शरद पवार गुट की एनसीपी (एसपी) 80-85 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP कैंडिडेट लिस्ट जारी
इस बीच बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी करते हुए 99 कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया है. रविवार (20 अक्टूबर) को जारी हुई लिस्ट में महिला उम्मीदवारों की भी काफी संख्या है.
इसके अलावा, बीती रात ही एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इसमें सीएम एकनाथ शिंदे का भी नाम है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी सीट से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होने हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 20 नवंबर को सभी सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनावी नतीजों की घोषणा की जाएगी.