महायुति के नेताओं ने बुधवार (4 दिसंबर) को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात का समय मांगा है. दोपहर 3.30 बजे महायुति के नेता राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. दरअसल, दोपहर 1.30 बजे तक बीजेपी के विधायक दल के नेता का चुनाव हो जाएगा. इसके बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. बुधवार को ही बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है.
मुंबई पहुंचे विजय रुपाणी
सूत्रों के मुताबिक, विधायक दल के नेता के चुनाव से पहले सुबह 10 बजे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी. इस बीच महाराष्ट्र के लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक विजय रुपाणी मंगलवार शाम मुंबई पहुंच गए. उन्होंने कहा कि हम पर्यवेक्षक हैं और हम अपना काम कर रहे हैं. क्या देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कल की बैठक के बाद पता चल जाएगा कि कौन महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होगा.
फडणवीस ने शिंदे से की मुलाकात
वहीं, मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने वर्षा बंगले पर कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से मुलातात की. पिछले हफ्ते दिल्ली में अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद शिंदे और फडणवीस की ये पहली मुलाकात थी.
क्या डिप्टी सीएम बनेंगे शिंदे?
एकनाथ शिंदे क्या डिप्टी सीएम बनेंगे, ये सवाल भी महाराष्ट्र में घूम रहा है. इस पर शिवसेना नेता भारत गोगावाले ने कहा कि कोई पेंच और कोई तकलीफ नहीं है. हम लोग शिंदे के साथ वहां (आजाद मैदान) में रहने वाले हैं. जो विभाग मिलेगा उसे न्याय देंगे. उन्होंने कहा,"एकनाथ शिंदे फैसला होने के बाद शपथ लेंगे. डिसीजन तो होने दो. बीजेपी के विधायक दल के नेता का चुनाव तो होने दो."
भारत गोगावाले ने कहा, "उनकी तबीयत अच्छी नहीं थी इसलिए वो किसी से मुलाकात नहीं कर रहे थे. आज भी सीएम के रूप में वो काम देख रहे हैं. हमारे विधायकों और पूर्व मंत्रियों से मिल रहे हैं. नाराजगी का कोई सवाल ही नहीं आता है."
राज्यपाल, 7 कैबिनेट मंत्री, दो राज्यमंत्री, एक केंद्र में मंत्री, अजित पवार की मांग पर बड़ा खुलासा