Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र ने लोकसभा चुनाव को लेकर नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि महायुति महाराष्ट्र में 40 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा, पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे बीजेपी में वापस आएंगे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कभी उनके बीजेपी में वापस आने का विरोध नहीं किया.
खडसे ने करीब चार दशक तक पार्टी में रहने के बाद 2016 में बीजेपी छोड़ दी थी. पिछले महीने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के साथ चल रहे वरिष्ठ नेता ने कहा था कि वह भगवा पार्टी में फिर से शामिल होंगे. हालांकि, तावड़े ने कहा कि खडसे की वापसी के बारे में अंतिम फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा.
अविभाजित शिवसेना और बीजेपी के बीच पिछले गठबंधन के टूटने के बारे में बात करते हुए, तावड़े ने कहा, फडणवीस मुख्यमंत्री होते, लेकिन वह बदले की राजनीति नहीं करते. अविभाजित शिवसेना के साथ हमारा वैचारिक गठबंधन था. लोग आरोप लगाते हैं कि नेता जांच एजेंसियों के दबाव में बीजेपी में शामिल होते हैं, लेकिन उस स्थिति में, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत बहुत पहले ही पार्टी में शामिल हो गए होते.
महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं और सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत, बीजेपी अब तक 27 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हुई है, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी चार निर्वाचन क्षेत्रों और शिवसेना 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम नेता ज्यादा से ज्यादा सीटें जितने का दावा कर रहे हैं. अब कौन कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगा इसका फैसला तो 4 जून को ही होगा.
ये भी पढ़ें: अमेठी सीट को लेकर संजय राउत की भविष्यवाणी, 'सोच समझकर...'