Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने भाजपा (BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या राज्य की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम को ''समर्पित'' है. तापसे ने दावा किया कि यह ''महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोगों का प्रत्यक्ष रूप से अपमान'' है.


उन्होंने कहा, ''हम उन्हें नम्रतापूर्वक यह बताना चाहते हैं कि महाविकास अघाड़ी सरकार किसी अन्य के लिए समर्पित ना होते हुए केवल राज्य की जनता और जनसेवा के लिए समर्पित हैं. इसीलिए राज्य सरकार को दाऊद समर्पित सरकार कहना यह राज्य के ग्यारह करोड़ लोगों का अपमान साबित होगा. साथ ही हम श्री.फडणवीस जी को याद दिलाना चाहेंगे की जब वे खुद मुख्यमंत्री थे, तब उन्ही के सरकार के एक मंत्री दाऊद के रिश्तेदारों की शादी में मौजूद थे, उसपर भी आप कोई प्रकाश डालिये.''


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विपक्षी भाजपा भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े धनशोधन मामले में पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये गए नवाब मलिक को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रही है.






फडणवीस ने दिया था ये बयान 


नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रही है. इस्तीफे की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में पहली बार कोई मंत्री (नवाब मलिक) सलाखों के पीछे है लेकिन उनका इस्तीफा नहीं लिया गया है. यह अप्रत्याशित है. उन्हें एक छोटे से मामले के लिए जेल नहीं भेजा गया है. उन पर दाऊद इब्राहिम के परिवार से संबंध का आरोप है. दाऊद के साथ नवाब मलिक के संबंधों को साबित करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज हैं.''


फडणवीस ने कहा, ''सरकार उनका इस्तीफा क्यों नहीं लेना चाहती? यह 'दाऊद समरपीठ', 'दाऊद शरण' सरकार है. यह सरकार दाऊद के साथ संबंध रखने वाले लोगों को बचाने के लिए एक साथ आ रही है. इसलिए हमने विरोध शुरू कर दिया है और हम मांग करते हैं कि उनका इस्तीफा तुरंत लिया जाए.''


यह भी पढ़ें


Drug Case: क्रूज पर मिले ड्रग्स मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी NCB, अभी गवाहों से पूछताछ है बाकी


Nawab Malik: इस्तीफे की मांग पर अड़ी BJP, अजित पवार बोले- नवाब मलिक पर इस्तीफे के लिए नहीं डालेंगे दबाव