Mahim Assembly Seat: महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट की खूब चर्चा हो रही है. यहां से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. यहां से सीएम एकनाथ शिंदे ने मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को टिकट दिया है. बीजेपी ने अमित ठाकरे को समर्थन देने की बात कही है. इस बीच सीएम शिंदे ने इस प्रतिक्रिया दी.
कुछ बातें समय पर होनी चाहिए थीं- सीएम शिंदे
आज तक से बातचीत में माहिम सीट को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "कुछ बातें समय पर होनी चाहिए थीं, जब ऐसा नहीं होता है तो इस तरह की स्थिति बन जाती है. शिवड़ी में जो हमारी सीट है, वहां पर कैंडिडेट को खड़ा नहीं किया. माहिम में जो सिटिंग एमएलए हैं उनको खड़ा किया है. मैंने मौजूदा विधायक सदा सरवणकर से कहा है कि आप देख लो लोकल लेवल पर क्या कर सकते हैं. वो भी अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं. क्योंकि कार्यकर्ताओं के ऊपर पार्टी खड़ी रहती है. हर पार्टी को कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देनी चाहिए."
माहिम विधानसभा सीट को जानें
माहिम निर्वाचन क्षेत्र शहर के मध्य में स्थित है जो प्रभादेवी में सेंचुरी बाजार से माहिम कोलीवाड़ा तक फैला हुआ है. इसी क्षेत्र में अविभाजित शिवसेना (1966) और फिर 2006 में एमएनएस की स्थापना हुई थी. इस क्षेत्र में सिद्धिविनायक मंदिर, पुर्तगाली चर्च, माहिम चर्च, सिटीलाइट सिनेमा, माहिम दरगाह और शिवसेना (यूबीटी) का मुख्यालय जैसे स्थल भी हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में सवर्ण मतदाताओं की संख्या अधिक है.
2009 में जीते से एमएनएस के उम्मीदवार
साल 2009 के विधानसभा चुनाव में एमएनएस के नितिन सरदेसाई ने माहिम से 48,734 मतों से जीत हासिल की थी. पार्टी के संदीप देशपांडे को 2014 में 42,690 वोट मिले और वह सरवणकर से हार गए. सरदेसाई 2019 में सरवणकर से हार गए लेकिन उन्हें 40,350 वोट मिले.
सरवणकर पर चुनाव से हटने का दबाव- सूत्र
पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो सूत्रों ने कहा कि सरवणकर पर चुनावी दौड़ से हटने का जबरदस्त दबाव है, लेकिन वह अभी तक इससे प्रभावित नहीं हुए हैं. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है.
माहिम क्षेत्र के रहने वाले हैं राज ठाकरे
माहिम में 2,25,373 मतदाता हैं जिनमें 1,12,638 पुरुष, 1,12,657 महिलाएं और तीसरे लिंग के 78 मतदाता हैं. राज ठाकरे भी माहिम विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस सीट पर कांग्रेस के पास कुछ वोट हैं.
Exclusive: उद्धव ठाकरे या शरद पवार, जरूरत पड़ी तो किसे चुनेंगे? देवेंद्र फडणवीस ने की 'भविष्यवाणी'