Mahrashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे(Dhananjay Munde) से कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी. धनंजय मुंडे ने बताया कि महिला से काफी अच्छे संबंध थे. लेकिन उसके दिमाग में शैतान ने घर बना लिया.बाद में वह महिला इस साल फरवरी और मार्च में अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों से फोन किया और एक दुकान और महंगे मोबाइल फोन की मांग करने लगी. मांग पूरी न होने पर उसने बदनाम करने की कोशिश की.


आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज


पुलिस अधिकारी के मुताबिक मालाबार हिल थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच के लिए इस मामले को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है. शिकायत के अनुसार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को आरोपी महिला पहले से जानती है. बताया जाता है कि महिला का धनंजय मुंडे से काफी गहरी दोस्ती थी. 


मांग पूरी न होने पर मंत्री को  बदनाम करने की दी धमकी


पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने कथित तौर पर धनंजय मुंडे को इस साल फरवरी और मार्च में अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों से फोन किया और एक दुकान और महंगे मोबाइल फोन की मांग की। आरोपी महिला ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर मंत्री को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.


यह भी पढ़े-