Mumbai News: ICICI बैंक से 12 करोड़ की चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए पहन लेता था बुर्का
Mumbai Crime News: चोरी की इस घटना के बाद अल्ताफ शेख फरार हो गया था. वह अपना हुलिया बदल लेता था और अपनी पहचान छुपाने के लिए बुर्का भी पहन लेता था.पुलिस ने उसकी बहन नीलोफर को भी गिरफ्तार किया है.
![Mumbai News: ICICI बैंक से 12 करोड़ की चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए पहन लेता था बुर्का Main accused of theft of 12 crores from a ICICI Bank Branch in Mumbai arrested from Pune Mumbai News: ICICI बैंक से 12 करोड़ की चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए पहन लेता था बुर्का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/6cd445b00dddfc7c8141acdf02f2f7c71664630292968502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai: महाराष्ट्र पुलिस को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से हुई 12 करोड़ रुपये की चोरी मामले एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को पुणे (Pune) से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी घटना के करीब ढाई महीने बाद हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से करीब नौ करोड़ रुपये भी बरामद किए गए हैं.आईसीआईसीआई बैंक से पैसों की चोरी की यह घटना 12 जुलाई की है.
पुलिस ने क्या जानकारी दी है
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम अल्ताफ शेख है. वह 43 साल का है. पुलिस ने इस मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें अल्ताफ की बहन निलोफर भी शामिल है. अल्ताफ सेख मुंबई का निवासी है. वह आईसीआईसीआई बैंक में कस्टोडियन के रूप में काम करता था. वह बैंक के लॉकर के चाबियों की देखभाल करता था. पुलिस के मुताबिक शेख इस चोरी की योजना एक साल से बना रहा था. उसने पहले बैंक के सिस्टम में खामियां खोजीं और फिर पैसे खींचने के लिए उपकरण जुटाए.
कब और कैसे हुई थी आईसीआईसीआई बैंक में चोरी
मुंबई के मनपडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया कि जांच के दौरान पता चला कि चोरी के रुपयों को कचरा पेटी तक पहुंचाने के लिए शेख ने एसी के डक्ट को चौड़ा कर दिया था. उसने सीसीटीवी फुटेज के साथ भी छेड़छाड़ की थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक के अलार्म सिस्टम को निष्क्रिय करने और सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ के बाद शेख ने बैंक की तिजोरी खोली और उसमें से नकदी निकालकर उसे डक्ट के जरिए कचरा पेटी तक भेजा.चोरी की यह घटना तब पकड़ में आई जब बैंक ने पाया कि सुरक्षा राशि और सीसीटीवी का डीवीआर गायब है. इसके बाद इंस्पेक्शन करने वाली टीम को बुलाया गया.
बहन ने छिपाया था चोरी का पैसा
इस घटना के बाद से अल्ताफ शेख फरार हो गया था. वह अपना हुलिया बदल लेता था और अपनी पहचान छुपाने के लिए बुर्का भी पहन लेता था.पुलिस ने बताया कि उसकी बहन नीलोफर उसकी गतिविधियों के बारे में जानती थी. उसने चोरी की कुछ राशि अपने घर में छुपाई थी.नीलोफर को इस मामले में सह आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें
Maharashtra Politics: दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने खूब चलाए शब्दबाण, गद्दार, गदर, कटप्पा और खोखासुर से किया हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)