Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के एक बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है. उनके बयान पर शरद पवार गुट की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है. एनसीपी-एसपी के पूर्व सांसद माजिद मेमन ने मांग की कि केंद्र सरकार को नितेश राणे के बयान पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता भारत के हिस्से को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं कह सकता.


माजिद मेमन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''कैबिनेट मंत्रालय की जिम्मेदारी होती है कि उन्हें संविधान का सम्मान करना चाहिए. किसी के बारे में अनाप-शनाप बयान नहीं देना चाहिए. अब तक तो वह बकवास कर चुके हैं धर्म के खिलाफ भी बोल चुके हैं. फिर भी उन्हें मंत्री पद दिया गया. यह तो हमारे देवेंद्र फडणवीस की मेहरबानी है.''






मंत्री को अनुशासित होना चाहिए- माजिद मेमन


वरिष्ठ वकील माजिद मेमन ने कहा,  ''मंत्री बन गए तो अनुशासन होना चाहिए. केरल एक ऐसा राज्य है जो राणे जी को पता होना चाहिए कि देश का सबसे शिक्षित  राज्य है. उसके बारे में यह कहना है कि वह पाकिस्तान का हिस्सा है इसलिए गांधी परिवार के बेटा और बेटी चुनकर आए हैं, यह शर्मनाक बयान है. गृह मंत्री को दखल देनी चाहिए और केंद्रीय एजेंसी को दखल देनी चाहिए.''


नितेश राणे पर केंद्र करे कार्रवाई- माजिद मेमन


नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए माजिद मेमन ने कहा, ''भारत के हिस्से को पाकिस्तान का हिस्सा कहा जा रहा है, यह केंद्र सरकार को दखल देना चाहिए कि कोई मंत्री क्या ऐसा बयान दे सकता है. एक साधारण नेता भी ऐसा बयान नहीं दे सकता. या तो मीडिया को पूरी तरह से इसे इग्नोर करना चाहिए और इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए और अगर चर्चा हो रही है तो फिर कार्रवाई होनी चाहिए.''


एक कार्यक्रम के दौरान नितेश राणे ने कहा कहा था कि ''केरल मिनी पाकिस्तान है इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से चुनाव जीतते हैं. संसद का सदस्य बनाने के लिए उग्रवादी उन्हें वोट देते हैं.''


य़े भी पढ़ें- Maharashtra: 'छगन भुजबल को मंत्री न बनाना NCP का...', मंत्री भरत गोगावले का बड़ा बयान