Majeed Memon quits NCP: एनसीपी के सीनियर नेता और पूर्व सांसद माजिद मेमन ने पार्टी छोड़ने का एलान किया. इसका एलान अपने ट्वीट में उन्होंने किया है. वे साल 2014 से 2020 तक राज्यसभा के सांसद रहे. मेमन ने मार्गदर्शन और सम्मान देने के लिए पार्टी चीफ शरद पवार का आभार जताया और एनसीपी को शुभकामनाएं दीं. पार्टी छोड़ने के पीछे उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया.
ट्वीट में क्या बोले माजिद मेमन
माजिद मेमन ने अपने ट्वीट में कहा, "एनसीपी के साथ मेरे 16 वर्षों के दौरान मुझे सम्मान और अमूल्य मार्गदर्शन देने के लिए एनसीपी प्रमुख माननीय शरद पवार जी का आभार व्यक्त करता हूं. व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से एनसीपी की सदस्यता खत्म करता हूं. मेरी शुभकामनाएं हमेशा पवार साहब और पार्टी के साथ हैं."
Nawab Malik News: नवाब मलिक की जमानत याचिका पर कोर्ट ने कहा- फैसला अभी तैयार नहीं है
पीएम मोदी की तारीफ के बाद सुर्खियों में आए थे
माजिद मेमन तब सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा था कि पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर उन्हें (विपक्ष) को विचार करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा था कि ईवीएम में हेरफेर के विपक्ष के दावों का अब कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा था, " वह (मोदी) रोजाना 20 घंटे काम करते हैं. ये नरेंद्र मोदी के असाधारण गुण हैं जिनकी मुझे आलोचना करने के अलावा सराहना करनी चाहिए."