Majhi Ladki Bahin Yojana News: महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इससे पहले महायुति सरकार कई योजनाएं शुरू कर रही हैं. इनमें लाड़ली बहन योजना भी शामिल है. ऐसे में महायुति गठबंधन में शामिल सभी पार्टी इस योजना का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही है.


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सार्वजनिक मंच से इस योजना का गुणगान कर रहे हैं, तो एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार इस योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए जन सम्मान यात्रा कर रहे हैं. ऐसे समय में कामठी से बीजेपी विधायक टेकचंद सावरकर ने लाड़ली बहन योजना के बारे अपने भाषण में जो कहा, उससे महायुति मुश्किल में आ गई है.


BJP विधायक ने क्या कहा?
दरअसल सावरकर का एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाड़ली बहन योजना के संबंध में सभा में उपस्थित महिलाओं से पूछ रहे हैं "इतनी बड़ी भांगड़ क्यों की हमने, ईमानदारी और अपने अंत:करण से बताओ. इसलिए कि जिस दिन तुम्हारे घर के सामने इलेक्शन की पेटी आएगी तो मेरी ये लाड़ली बहना कमल को वोट देगी. इसके लिए हमने ये जुगाड़ किया."


विपक्षियों ने बोला हमला
बता दें टेकचंद सावरकर का भाषण वायरल होते ही विपक्षी पार्टी को बीजेपी सहित महायुति को घेरने का बड़ा मुद्दा मिल गया है. लाड़ली योजना शुरू होते ही विपक्षी नेताओं इसे चुनावी लॉलीपाप बताते हुए दावा किया था कि चुनाव के बाद योजना बंद हो जाएगी. अब सावरकर ने उनके दावों पर मुहर लगा दी है. कुछ विपक्षी नेताओं ने कहा, महाराष्ट्र कैबिनेट में जो-जो योजनाएं मंजूर हो रही हैं उसके पीछे का उद्देश्य वोट हासिल करना है. 


उन्होंने कहा, सावरकर के बयान से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी और महायुति सरकार ने लाड़ली बहन योजना केवल विधानसभा चुनाव में लाभ कमाने के शुरू की है. बता दें महाराष्ट्र सरकार की ओर से घोषित 'महाराष्ट्र लाड़ली बहन योजना' पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में है. इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. 



Maharashtra: पत्नी के बाहर जाने पर बेटी का यौन शोषण करता था पिता, पड़ोसी ने किया खुलासा, अब मिली ये सजा