Maharashtra Police News: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को आईपीएस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. इसमें नासिक के पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे का नाम भी शामिल हैं. दीपक पांडे के साथ में लगभग 40 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन या फिर ट्रांसफर कर दिया गया है. पांडे ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों की भू-माफियाओं से साठगांठ है. इस मुद्दे के सार्वजनिक होने के कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था.


जयंत नाइकनवारे होंगे नासिक के पुलिस आयुक्त
पुलिस उप महानिरीक्षक (वीआईपी सुरक्षा) जयंत नाइकनवारे को दीपक पांडे की जगह नासिक पुलिस कमिश्नर के रूप में तौनात किए गए हैं. मीडिया में आरोप लगाने के बाद महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने इस मामले पर दीपक पांडे की आलोचना की थी. अब पांडे को विशेष महानिरीक्षक (महिला विभाग पर अत्याचार की रोकथाम) के पद पर नियुक्त किया गया है.


Maharashtra News: संजय राउत ने लगाए केंद्र पर आरोप, बोले- फोन टैपिंग की आरोपी IPS रश्मि शुक्ला का बचाव कर रही सरकार


सुहास वारके मुंबई में संयुक्त आयुक्त होंगे
मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमीश्नर मिलिंद भारम्बे का तबादला राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) (कानून व्यवस्था) के तौर पर किया गया है. वहीं विशेष आईजी सुहास वारके का तबादला पुलिस अपराध शाखा मुंबई के संयुक्त आयुक्त पद पर हुआ है. सुहास वारके पहले महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था का पद संभाल रहे थे.


इन अधिकारियों का यहां हुआ तबादला
पश्चिमी क्षेत्र के अतिरिक्त आयुक्त संदीप कार्णिक को प्रमोशन कर पुणे शहर में जेसीपी नियुक्त किया गया है. जालना के पुलिस अधीक्षक विनायक देशमुख को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया और पश्चिम क्षेत्र मुंबई में तैनात किया गया है. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर वीरेंद्र मिश्रा स्थानीय हथियार विभाग के प्रभारी थे, उन्हें अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, उत्तर क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है.


प्रवीण कुमार पडवाल पहले उत्तर क्षेत्र में अतिरिक्त कमिश्नर के रूप में तैनात थे, उन्हें संयुक्त कमिश्नर आर्थिक अपराध विंग (ईओडब्ल्यू), मुंबई में तैनात किया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के डीआईजी लखमी गौतम को महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय में आईजी (स्थापना) के रूप में स्थानांतरित किया गया है. 


Bank of Maharashtra Result 2022: बैंक ऑफ महाराष्ट्र Generalist Officer पदों के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस लिंक से करें चेक