2008 मालेगांव धमाके में हो सकता है SIMI का हाथ, आरोपी प्रज्ञा ठाकुर की कोर्ट में दलील
Malegaon Blast 2008: गुरुवार को आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को पेश होना था लेकिन वह पेश नहीं हुईं. उनके वकील ने कोर्ट में दलील पेश की.
Mumbai News: मालेगांव ब्लास्ट (Malegaon Blast) की आरोपी बीजेपी नेता प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने गुरुवार को दलील दी कि यह धमाका प्रतिबंधित संगठन सिमी (SIMI) द्वारा अंजाम हो सकता है. 16 साल पुराने मामले की मुंबई की एक विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान उनकी तरफ उनके वकील जे पी मिश्रा ने कोर्ट में यह बात कही.
प्रज्ञा के वकील ने कहा कि ब्लास्ट के साइट के नजदीक सिमी का कार्यालय स्थित था. यह दुर्घटनावश हुआ धमाका हो सकता है जो विस्फोटक प्रतिबंधित संगठन द्वारा लाया जा रहा था.
2008 के मालेगांव धमाके में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 लोग घायल हो गए थे जब एक मस्जिद के नजदीक मोटरसाइकिल पर रखा गया विस्फोटक ब्लास्ट हो गया था.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को ब्लास्ट साइट पर जाने से रोका था और यह आरोपियों को बचाने और सिमी के सदस्यों को संरक्षित करने की कोशिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि जब भी कभी ऐसी घटना होती है तो स्थानीय लोग पुलिस की मदद करते हैं लेकिन इस केस में भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस पर पथराव किया गया और उन्हें घटनास्थल पर जाने से रोका गया.
प्रज्ञा ठाकुर पर इसलिए लगे थे आरोप
वहीं, सरकारी वकील ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने इस ब्लास्ट की साजिश रची थी. घटना में इस्तेमाल बाइक प्रज्ञा ठाकुर की थी. कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर को पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह गुरुवार को पेश नहीं हुईं. उनके वकील शुक्रवार को भी जिरह जारी रखेंगे.
2006 में भी हुई थी ऐसी ही घटना
मालेगांव ब्लास्ट से दो साल पहले 2006 में इसी तरह का धमाका हुआ था जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई थी. एटीएस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया था जो कथित रूप से सिमी से जुड़े हुए थे. इनमें से एक की मौत हो गई है बाकी आठ को 2016 में सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया और बताया गया कि उन्हें बली का बकरा बनाया गया था. 2006 के मालेगांव ब्लास्ट को एनआईए को सौंपा गया जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 2019 में जमानत दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें- एक कॉल, प्रॉब्लम सॉल्वड! बारामती में डिप्टी CM अजित पवार ने की 'पंच शक्ति' की घोषणा