क्या ममता बनर्जी को मिलेगी इंडिया गठबंधन की कमान? उद्धव गुट की बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया बड़ा बयान
Maharashtra Politics: ममता बनर्जी का कहना है कि मौजूदा नेतृत्व अगर इंडिया गठबंधन को प्रभावी तरीके से नहीं चला पा रहा है तो फिर वह इसकी कमान संभालने के लिए तैयार हैं.
Priyanka Chaturvedi on Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर की है. इस पर इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना-यूबीटी की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पर आखिरी निर्णय सीनियर लीडर्स को लेना है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "ठीक है उन्होंने अपनी बात रखी है क्योंकि उन्होंने पश्चिम बंगाल से बीजेपी को दूर रखने का सफल मॉडल रखा है और कल्याणीकारी योजना लागू की है. कहीं ना कहीं चुनाव का अनुभव और फाइटिंग स्प्रिट के कारण अपनी इच्छा जाहिर कर रही हैं. इंडिया गठबंधन की बैठक में चर्चा होगी, सीनियर लीडरशिप निर्णय लेगा."
#WATCH | Delhi: On West Bengal CM Mamata Banerjee's reported statement 'willing to lead INDIA alliance', Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, " She has put forward her statement. Because she has shown a successful model in West Bengal where she has kept BJP away from… pic.twitter.com/gc3Q6Ft6yD
— ANI (@ANI) December 7, 2024
बीजेपी ने किया इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष
इस पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ''इंडिया गठबंधन का कोई भी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व और प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में विश्वास नहीं रखता है. इंडिया गठबंधन समझता है कि राहुल गांधी राजनीतिक फ्लेयर हैं. कभी अखिलेश यादव कहते हैं वो नेता हैं, कभी ममता बनर्जी कहती हैं वो नेता हैं, कभी स्टालिन कहते हैं वो नेता हैं और सब लोग स्वर में कहते हैं राहुल गांधी नेता नहीं हैं.''
ममता बनर्जी ने जाहिर की थी यह इच्छा
ममता बनर्जी ने दरअसल इंडिया गठबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाया था और साथ ही यह भी कहा था कि अगर मौजूद नेतृत्व इसे प्रभावी तरीके से नहीं चला सकता तो वह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं.सभी को साथ लेकर चलना होगा. हालांकि ममता ने यह भी कहा था कि वह बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहतीं लेकिन जरूरत पड़ने पर गठबंधन का संचालन करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के घटक दलों से ममता बनर्जी को स्वाभाविक नेता स्वीकार करने का आह्वान भी किया था.
ये भी पढ़ें: डिप्टी CM की शपथ लेते ही अजित पवार को बड़ी राहत, करोड़ों की सीज संपत्ति आयकर विभाग से मिलेगी वापस