Threat call received by Israeli Consulate: मुंबई में इजराइल के महावाणिज्य दूतावास कार्यालय (Consulate General Office) में फोन कर कथित तौर पर धमकी वाले 38 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी मानसिक रोगी है. आरोपी ने कई अन्य देशों के राजनयिकों के कार्यालयों में भी फोन किया था क्योंकि उसे कुछ देशों ने उसे वीजा देने से इंकार कर दिया था.


पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने सोमवार को लोअर परेल इलाके में स्थित इजराइल महावाणिज्य दूतावास कार्यालय में फोन किया और कथित तौर पर कर्मचारी को धमकाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जांच के दौरान फोन करने वाले के मुंबई के एक इलाके में होने का पता चला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.






पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम निवासी मधुर मोहिन के रूप में हुई है, जो मानसिक रोगी है. अधिकारी ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था, लेकिन सात देशों ने उसे वीजा से इंकार कर दिया.


यह भी पढ़ें


Maharashtra: आप भी करते हैं Bitcoin में निवेश तो हो जाएं सावधान, शख्स ने इस तरह ठगे लोगों से ठग लिए करोड़ों


Nawab Malik Property: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे नवाब मलिक के पास है कितनी संपत्ति, यहां जानें


Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद CM ममता बनर्जी ने शरद पवार से फोन पर की बात, दिया अपना समर्थन