Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में एक 45 वर्षीय व्यक्ति को पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला करने और इलाके के निवासियों को डराने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इरफान इलियाज अंसारी और उसकी पत्नी परवीन (40) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.


इलाके के लोगों को धमकाने का आरोप
अधिकारी ने बताया आगे बताया कि अंसारी दूधबावडी इलाके में अपने घर से कथित तौर पर तड़के करीब डेढ़ बजे धारदार हथियार लेकर बाहर निकला और इलाके के लोगों को धमकाने लगा. जब पुलिसकर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा, तो अंसारी ने उन्हें अपशब्द कहे और उन पर आरोप लगाया.


Mumbai: क्या आप जानते हैं कि मुंबई को भारत की आर्थिक राजधानी क्यों कहा जाता है? नहीं पता तो जान लें


आरोपी की पत्नी ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज की
अधिकारी ने बताया आरोपी ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. उन्होंने कहा कि बाद में आरोपी को पकड़ कर उसे पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उसकी पत्नी ने परिसर के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की. दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और शस्त्र अधिनियम और मुंबई पुलिस अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया गया है.


इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है.


Rajya Sabha Election 2022: संभाजी राजे ने वापस लिया राज्यसभा नामांकन, शिवाजी महाराज नाम लेकर कही यह बात