Mumbai Accident News: मुंबई के विले पार्ले होली पर एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी कर्मचारी के सिर पर पानी का गुब्बारा लगने से उसकी  मौत हो गई. ये घटना सोमवार देर रात की है. वहीं पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है. मृतक की पहचान दिलीप धावडे के रूप में हुई है. वो विले पार्ले के शिवाजी नगर में एक हाउसिंग सोसाइटी में रहते थे.


एक अधिकारी ने बताया कि यहां सोसाइटी में  बच्चों और बड़ों का एक समूह होली खेल रहा था. वो एक दूसरे पर पानी के गुब्बारे मार रहे थे कि अचानक एक गुब्बारा मृतक धवड़े के सिर पर लग गया. जिसके बाद वो तुरंत नीचे गिर गया. उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. घतना के बाद में स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने  इस केस में  एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है.


तीन साल के मासूम की गई जान


वहीं मंगलवार को होली के दिन बांद्रा- कुर्ला कॉमपलेक्स के पास एक सड़क हादसे में तीन साल के मासूम की जान चली गई.  वहीं इस मामले में पुलिस ने कार के ड्राइवर विश्वास अतावर (54) को गिरफ्तार कर लिया है. जो शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने बताया कि ये घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुई. दरसल ड्राइवर विनोद यादव ने अपने दोस्त ओम चौधरी को स्विफ्ट डिजायर में लिफ्ट देने की बात कही. चौधरी, के साथ उनकी बेटी तीन साल की बेटी स्वाति भी थी. चौधरी स्वाति को गोद में लेकर बैठ गए. विनोद यादव  ने ओम चौधरी को खेरवाड़ी छोड़ने की बात कही.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विनोद यादव जैसे ही खेरवाड़ी की ओर जा रहे थे, तभी दूसरी तरफ से तेज गति से आ रही एक लाल रंग की फॉक्सवैगन पोलो ने उनकी कार को टक्कर मार दी.  टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्वाति का सिर कार के डैशबोर्ड में धंस गया और उसके मुंह और नाक से खून बहने लगा. यादव और चौधरी को भी चोटें आईं.


आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार


हादसे के बादद आसपास के लोग तीनों को स्थानीय अस्पताल ले गए. यहां अस्पताल में स्वाति ने दम तोड़ दिया. इसके बाद विनोद यादव ने बीकेसी पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. वहीं हादसे के तुरंत बाद मौके पर जुटे लोगों ने  फॉक्सवैगन पोलो  के ड्राइवर अतावर को पकड़ लिया और उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. वह एक पार्टी से लौटा था और उसने शराब पी हुई थी. उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.


Maharashtra: महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से आठ जिले प्रभावित, सरकार ने दिया किसानों को मदद का भरोसा