Maharashtra Assembly: महाराष्ट्र विधानसभा में शुक्रवार को महिला महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा (Mangal Prabhat Lodha) के बयान कि राज्य में 1 लाख से अधिक 'लव जिहाद' (Love-Jihad) मामले हैं, पर जोरदार बहस देखने को मिली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि लोढ़ा ने राज्य में लव जिहाद के मामलों की जो संख्या बताई वो तथ्यात्मक रूप से गलत थी, उन्होंने कहा राज्य में अंतधार्मिक विवाह के लगभग 3 हजार मामले सामने आए हैं.


आव्हाड के बयान पर बीजेपी के नेताओं योगेश सागर, आशीष शेलार और जयकुमार रावल और जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि आव्हाड अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की सहानुभूति बटोरने के लिए ये बात कह रहे हैं. बता दें कि आव्हाड मुंब्रा सीट से विधायक हैं, जहां मुस्लिमों की आबादी अच्छी खासी है.


सपा नेता बोले- माफी मांगें लोढ़ा


वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने मांग की की लोढ़ा अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें. वहीं शेलार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए एक कानून होना चाहिए. वहीं विपक्ष के नेता अजित पवार ने इस मामले में अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से हस्तक्षेप करने और जो कुछ भी इस विषय पर आपत्तिजनक बोला गया है उसे हटाने का आग्रह किया.


क्या कहा था लोढ़ा ने
मंगल प्रभात लोढ़ा ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में लव जिहाद के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. राज्य की नाराज जनता इसके खिलाफ कई जिलों में 50-50 हजार की भीड़ में एक साथ आकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. राज्य में कोई और श्रद्धा वालकर ना हो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है और इसीलिए इंटर फेथ मैरिज कमिटी बनाई है.


यह भी पढ़ें: Aurangabad Rename: औरंगाबाद का नाम बदलने का मुद्दा, अब असदुद्दीन ओवैसी के सांसद ने कर दी ऐसी मांग