Manipur Violence News: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर आदित्य ठाकरे की आई प्रतिक्रिया, कर दी ये बड़ी मांग
Manipur Viral Video: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता पर आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, 'महिलाओं को निर्वस्त्र करके उन पर अत्याचार करने की घटना शर्मनाक है.
Manipur News: मणिपुर में मैतई-कुकी की हिंसक लड़ाई के बीच 2 महिलाओं के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश में भूचाल ला दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर में तनाव का माहौल है. इस मुद्दे पर देश के तमाम नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और इसकी निंदा करते हुए हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सामना में छपी एक खबर के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मांग कि की, वहां पर (मणिपुर में) तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.'
आदित्य ठाकरे ने मीडिया से की बातचीत
विधान भवन परिषद में आदित्य ठाकरे ने कल मीडिया से बातचीत की. इस मौके पर मणिपुर के संदर्भ में पत्रकारों ने आदित्य ठाकरे से प्रश्न पूछा, जिसका उत्तर देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार की घटना 70 दिनों के बाद सामने आयी है उन्होंने कहा की इससे पहले महिलाओं पर ऐसी दर्दनाक घटना देखने को नहीं मिली. इतना अत्याचार होने के बाद भी केंद्र सरकार कुछ बोल नहीं रही है.
'सरकार को शर्म आनी चाहिए'
आदित्य ठाकरे ने कहा, भारत में महिलाओं पर ऐसी दर्दनाक घटना देखने को नहीं मिली. इतना अत्याचार होने के बाद भी केंद्र सरकार कुछ बोल नहीं रही है. सरकार को शर्म आनी चाहिए, आदित्य ठाकरे ने ऐसे शब्दों में बीजेपी सरकार पर हमला बोला. इतना ही नहीं, आदित्य ठाकरे ने ये भी कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री से तत्काल इस्तीफा लेकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.
आदित्य ठाकरे ने क्यों व्यक्त किया खेद?
ठाकरे ने कहा, मणिपुर में ऐसे असंख्य अत्याचार हो रहे हैं, दंगे हो रहे हैं. परंतु वहां इंटरनेट बंद होने के कारण वहां की बातें सामने नहीं आ पा रही हैं. हम अपने देश को डिजिटल इंडिया कहते हैं और वहां (मणिपुर में) इंटरनेट नहीं है.
ये भी पढ़ें: Manipur News: 'वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं', मणिपुर में महिलाओं के हुई हैवानियत पर और क्या बोले संजय राउत?