Manisha Kayande News: शिवसेना ठाकरे ग्रुप की विधान परिषद विधायक मनीषा कायंदे आखिरकार शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं. उन्होंने ठाणे के आनंदाश्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना शिंदे गुट में प्रवेश किया. उन्होंने एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल होते ही ठाकरे गुट पर हमला बोला. हालांकि, कायंदे ने यह भी दावा किया कि कई लोग जो आज उद्धव गुट के खेमे में हैं, वे भी शिंदे गुट में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मनीषा कयांडे को सचिव नियुक्त किया है. 


वर्ली में लगा था कैंप
शिवसेना ठाकरे गुट का कैंप ​​वर्ली में लगा. कुछ दिन पहले ही ये अनुमान लगाया गया था कि कायंदे शिंदे गुट में शामिल होंगी. आखिरकार वह शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गईं. आने वाले नगर निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में पार्टी की इस एंट्री को खास तौर से अहम माना जा रहा है. महाराष्ट्र ने आने वाले समय में कई चुनाव जैसे की लोकसभा चुनाव और विधानसभा और निकाय चुनाव होंगे. इन चुनावों की पृष्ठभूमि में यह देखा जा रहा है कि कायंदे का शिंदे गुट में शामिल होना  उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका है. 


क्या बोलीं कायंदे?
शिवसेना शिंदे के गुट में शामिल होने के बाद मनीषा कायंदे ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बड़े सम्मान का दिन है. उन्होंने कहा कि आज मैं उस पार्टी में शामिल हो रही हूं जो मूल शिवसेना है. मैंने दृढ़ता से पार्टी की स्थिति प्रस्तुत की. यह बदलाव अब क्यों हुआ? इस सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. कायंदे ने कहा कि एक साल के अंदर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें काम से जवाब दिया है. मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि बालासाहेब की शिवसेना यहां है. किसी ने कहा कि कचरा जा रहा है. यह कहते हुए कि कचरे से ऊर्जा उत्पन्न होती है, कायंदे ने आदित्य ठाकरे को भी चुनौती दी है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के 6-7 महीने बाद ही शुरू हो गई थी बगावत', MVA के इस नेता ने किया बड़ा खुलासा