Maharashtra Assembly Election Results 2024: मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर सपा नेता अबू आजमी (Abu Azmi) ने जीत हासिल कर ली है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को यहां झटका लगा है. एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक (Nawab Malik) को हार का सामना करना पड़ा है. नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजी नगर में चौथे स्थान पर रहे हैं. यहां दूसरे स्थान पर AIMIM के अतीक अहमद खान और तीसरे स्थान पर  शिवसेना के सुरेश पाटील रहे हैं.


22 राउंड की गिनती के बाद निर्वाचन आयोग की साइट पर नतीजे प्रकाशित कर दिए गए. अबू आजमी को 54780 वोट हासिल हुए हैं जबकि नवाब मलिक से समर्थन में 15501 वोट ही गए हैं. नवाब मलिक 39279 वोटों के अंतर से हारे हैं. अबु आजमी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अतीक अहमद खान को 12753 वोटों के अंतर से हराया है. शिवसेना के सुरेश पाटील को यहां 35263 वोट मिले हैं. 






मैं 35 हजार के अंतर से जीतता - अबू आजमी


जीत के बाद अबू आजमी ने रोड शो किया. इस दौरान समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अबू आजमी ने कहा, ''बहुत खुशी है. यह जीत तो 35 हजार के अंतर की होती लेकिन चारों तरफ से घेराव किया. सिर्फ वोट काटने के लिए 22 लोगों को खड़ा कर दिया गया. एक गलत तरीके से अफवाह फैलाई गई. नैरिटिव फैलाया गया कि मेरे इलाके में क्राइम और नशा बहुत है.''


बेईमानी का धंधा वाले मुझपर आरोप लगाते हैं- अबू आजमी


नवाब मलिक पर हमला करते हुए अबू आजमी ने कहा, ''नवाब मलिक ने कहा कि मुझे बुलाया गया है. मैं खुद से नहीं आया हूं. उन्होंने कहा कि यहां बहुत क्राइम है. नवाब मलिक को जनता ने भगा दिया. जो लोग खुद नशे का काम करते हों, भ्रष्टाचार में पकड़े गए हों और जिनका बेईमानी का धंधा हो. वो मुझपर क्या आरोप लगाते हैं.  जनता ने उन्हें सिखा दिया. मैं यहां काम तो पहले भी करता था और करूंगा. जितना अच्छा कर सकता हूं करूंगा. जनता का आभार. उनके विश्वास को तोड़ने नहीं दूंगा.''


ये भी पढ़ें- वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए... लोकसभा चुनाव के बाद BJP ने क्या लिया सबक?