Nawab Malik News: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक के चुनाव लड़ने को लेकर महाराष्ट्र में घमासान छिड़ गया है. बीजेपी उनकी उम्मीदवारी का खुलकर विरोध कर रही है. इस बीच पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि जिस तरीके से सारे विरोध के बावजूद मुझे उम्मीदवार बनाया है, हमें लगता है कि उन्होंने सोच-समझकर फैसला लिया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से खास बातचीत में कहा, ''वो (बीजेपी) कैंपेन नहीं करेंगे, विरोध करेंगे. किरीट सोमैया (बीजेपी नेता) ने कहा है कि वो शिवसेना के उम्मीदवार का प्रचार करेंगे. ये अपेक्षित था. जहां मैं चुनाव लड़ रहा हूं, वहां 90 हजार वोट से बीजेपी पीछे थी. जब एनसीपी ने वो सीट मांगी तो उन्होंने एक झटके में वो सीट छोड़ दी. मेरी उम्मीदवारी का मामला आया तो विरोध शुरू हो गया.''
हमें उम्मीद थी कि विरोध होगा- नवाब मलिक
मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नवाब मलिक ने कहा, ''ये हमें उम्मीद थी कि मेरा विरोध होगा. शिंदे साहब की पार्टी विरोध करेगी. फिर भी हम चुनाव तो लड़ेंगे. मैं दादा (अजित पवार) का आभार व्यक्त करता हूं. मेरा मुकाबला नवाब मलिक बनाम सभी होने वाला है.''
देवेंद्र फडणवीस क्या बोले?
आज (बुधवार, 30 अक्टूबर) ही नवाब मलिक को लेकर बीजेपी के नेता और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने शुरुआत में ही साफ शब्दों में एनसीपी से कहा था कि आप नवाब मलिक को टिकट नहीं दीजिए.
उन्होंने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कहा कि गठबंधन में बीजेपी उनका (नवाब मलिक) काम (प्रचार) नहीं करेगी. एकनाथ शिंदे की शिवसेना का भी वहां उम्मीदवार है. शिवसेना का उम्मीदवार रहता है तो उनका काम ही हम करेंगे.
बता दें कि बीजेपी नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से संपर्क रखने के आरोप लगाती रही है. इस मामले में नवाब मलिक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.