Manmohan Singh Died: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर देशभर में शोक का माहौल है. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पूर्व पीएम के निधन पर उनकी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह इस युग के सच्चे शिल्पकार हैं.
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया. 1992 में उन्हें वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था, जब जबरदस्त आर्थिक अस्थिरता थी और हम वित्तीय संकट के कगार पर थे.''
'मनमोहन सिंह ने आर्थिक बाधाओं को तोड़ने का बीड़ा उठाया'
उन्होंने आगे लिखा, ''दुनिया भर में तेजी से बदलाव दिखाई दे रहे थे, बर्लिन की दीवार ढह गई थी, शीत युद्ध समाप्त हो गया था. चीन धीरे-धीरे अपनी वित्तीय ताकत बढ़ा रहा था. भारत पिछली कांग्रेस सरकार की आर्थिक बाधाओं और बेड़ियों से जूझ रहा था. तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के सहयोग से डॉ. मनमोहन सिंह ने इन बेड़ियों को तोड़ने का बीड़ा उठाया."
'मनमोहन सिंह इस युग के सच्चे शिल्पकार'
एमएनएस प्रमुख ने आगे कहा, ''1992 में, अपने संसद भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर कोई भी शक्ति उस विचार को नहीं रोक सकती जिसका समय आ गया है. इस युग के सच्चे शिल्पकार डॉ. मनमोहन सिंह हैं. बाद में वे भारत के प्रधानमंत्री बने और वह भी 10 वर्षों के लिए. जब आप उस स्थिति में भारी दबाव के साथ होते हैं, तो यह संभव है कि अच्छे निर्णयों के साथ-साथ गलतियों की भी संभावना हो.''
पूर्व पीएम को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा- राज ठाकरे
राज ठाकरे ने ये भी कहा कि दुर्भाग्य से, उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, ''मैं नहीं मानता कि मैं कमजोर प्रधानमंत्री रहा हूं. मैं ईमानदारी से मानता हूं कि समकालीन मीडिया या संसद में विपक्ष की तुलना में इतिहास मेरे प्रति अधिक दयालु होगा.''
'मनमोहन सिंह असाधारण अर्थशास्त्री के रूप में प्रतिष्ठित'
एमएनएस प्रमुख ने आगे कहा, ''डॉ. मनमोहन सिंह विश्व में एक असाधारण अर्थशास्त्री के रूप में प्रतिष्ठित हैं. उनकी विशेषज्ञता की दुनिया भर के नेताओं और यूनिवर्सिटी ने सराहना की है. वह कम बोलने वाले व्यक्ति बने रहे लेकिन उनकी प्रतिभा और उपलब्धियों ने चुपचाप उन सभी को पीछे छोड़ दिया जिनके पास कहने के लिए केवल शब्द थे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है.''
ये भी पढ़ें: Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन को एकनाथ शिंदे ने दुखद, बोले- 'उनकी पहचान इतिहास में...'