Manmohan Singh Died: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है. उनके निधन पर तमाम राजनेता की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी पूर्व पीएम के निधन पर दुख जाहिर किया है.


रामदास अठावले ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह देश के बड़े प्यारे नेता थे. दस साल तक प्रधानमंत्री के रूप में अच्छा का काम किया. उन्होंने अर्थव्यवस्था के मामले देश को मजबूती से आगे बढ़ाया. उनके चले जाने से देश को बड़ा नुकसान हुआ है. आधार कार्ड बनाने की उनकी चर्चा पूरी दुनियाभर में हुई, इसलिए उनके जाने से हमारी भारी क्षति हो गई है"


सुख-दुख में शामिल होने सभी की जिम्मेदारी-अठावले
उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र है और सुख-दुख में शामिल होने की हमारी सभी की जिम्मेदारी बनती है. पार्टी की बात अलग हो सकती है.  मैं उनके निवास पर आखिरी दर्शन के लिए आया हूं. मैं कल उनके अंतिम दर्शन में शामिल होने वाला हूं. रामदास अठावले ने आगे कहा, सियासत को अलग रखकर आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग में डॉ मनमोहन को श्रद्धांजलि अर्पित की है.


92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
बता दें कि भारत में आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) रात को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 92 साल की उम्र में निधन हो गया. कांग्रेस नेता सिंह 2004 से 2014 तक, 10 वर्ष देश के प्रधानमंत्री रहे और उससे पहले उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने में मदद की. वह वैश्विक वित्तीय और आर्थिक क्षेत्रों में एक प्रसिद्ध नाम थे.


ये भी पढ़ें


अजित पवार के साथ रहेंगे या बीजेपी में शामिल होंगे छगन भुजबल? NCP नेता के दावे से हलचल तेज