Manohar Joshi Passes Away: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन हो गया है. वह 86 साल के थे और एक दिन पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उन्हें आईसीयू में रखा गया था और उनकी हालत गंभीर थी. आज (23 फरवरी) की सुबह उन्होंने अंतिम सांसे लीं.
रायगढ़ में जन्में मनोहर जोशी पढ़ाई के लिए आए थे मुंबई
कुछ महीने पहले भी मनोहर जोशी को ब्रेन हेमरेज के कारण हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, हालत स्थिर होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. मनोहर जोशी खराब स्वास्थ्य के कारण पिछले कुछ समय से सक्रिय राजनीति से दूर थे.
मनोहर जोशी का जन्म 2 दिसंबर 1937 को रायगढ़ जिले के नंदवी गांव में हुआ था. पढ़ाई के लिए मनोहर जोशी मुंबई चले आ गए थे. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें मुंबई नगर निगम में एक अधिकारी के रूप में नौकरी मिल गई, जिसके बाद वह मुंबई में बस गए थे.
बाल ठाकरे के करीबी माने जाते थे मनोहर जोशी
इसके बाद मनोहर जोशी बाल ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना में काम करने लगे. मनोहर जोशी शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक थे. वह बाल ठाकरे के बेहद भरोसेमंद और करीबी सहयोगी माने जाते थे.
वहीं 1995 में जब राज्य में गठबंधन सत्ता में आई तो मनोहर जोशी राज्य के मुख्यमंत्री बने. जोशी 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे. वह अविभाजित शिवसेना की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता थे.
मनोहर जोशी ने इन पदों पर किया था काम
मनोहर जोशी सांसद भी रह चुके हैं और 2002 से 2004 तक केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में लोकसभा अध्यक्ष के पद पर रहे थे. मनोहर जोशी ने मुंबई नगर निगम के पार्षद, मेयर, विधान परिषद सदस्य, विधायक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, सांसद, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य भी रह चुके थे.