Eknath Shinde on Manohar Joshi: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का शुक्रवार को मुंबई के पी डी हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री जोशी (86) को दिल का दौरा पड़ने के बाद 21 फरवरी को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने शुक्रवार तड़के अंतिम सांस ली. जोशी को पिछले वर्ष मई में मस्तिष्काघात के बाद भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसपर अब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है.
क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, 'महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. एक अनुशासित और दृढ़ नेतृत्व, जिसकी शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के प्रति गहरी निष्ठा थी और उन्होंने जिस महाराष्ट्र की कल्पना की थी, उसके निर्माण में पूरे दिल से योगदान दिया, उनका निधन हो गया है.'
सीएम शिंदे ने कहा, 'उन्हें महाराष्ट्र, मराठी लोगों से गहरा लगाव था. महाराष्ट्र की राजनीति में उनकी पहचान एक विद्वान और संस्कारी चेहरे के रूप में होती है. सर बहुत विनम्र, संयत, विनम्र और अनुशासित व्यक्ति थे. महाराष्ट्र के राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियां और योगदान क्रांतिकारी परिवर्तन थे. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र से बहुत लगाव था. इसीलिए उन्होंने कोहिनूर टेक्निकल इंस्टीट्यूट के माध्यम से युवाओं को शिक्षा की ओर मोड़ा.'
एकनाथ शिंदे ने जोशी की तारीफ करते हुए कहा, उनके नेतृत्व में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन सरकार बनी. उनमें सभी को साथ लेकर चलने और भूमिकाओं का सम्मान करने की आदत थी. उन्हें मुंबई नगर निगम के पार्षद, महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, सांसद, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य जैसे विभिन्न पदों पर काम करने का व्यापक अनुभव था. मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि मुझे शिवसेना में उनके मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिला.
आज हमने एक कटु, सच्चा शिवसैनिक खो दिया है जो शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचारों के प्रति सच्चा था. उनकी आत्मा को शांति मिले, ईश्वर से यही प्रार्थना है.' हम जोशी परिवार का दुख साझा करते हैं.