Maharashtra News: मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) की लड़ाई लड़ रहे एक्टिविस्ट मनोज जरांगे (Manoj Jarange) ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर बड़ा आरोप लगाया है. जरांगे ने कहा कि फडणवीस सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लिए मराठा समुदाय द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं. जरांगे ने डिप्टी सीएम को लेकर यह बातें जालना जिले के अंतरवाली सरती गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए रविवार को कही. जरांगे ने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस उनकी छवि खराब करने के लिए लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं. 


मनोज जरांगे ने सभा में कहा, ''जब पिछले साल जालना में विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज हुआ था तो देवेंद्र फडणवीस को माफी मांगनी पड़ी थी जिससे उन्हें दुख पहुंचा. इसलिए वह मराठा आरक्षण आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य में मराठों को धमकाने की कोशिश की जा रही है और यह कदम उन पर ही भारी पड़ेगा.''


बीजेपी में शामिल मराठा नेता मुझे कर रहे बदनाम- जरांगे
एक्टिविस्ट जरांगे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में सरकार फडणवीस चला रहे हैं न कि सीएम एकनाथ शिंदे या डिप्टी सीएम अजित पवार. जरांगे ने कहा, ''दुर्भाग्य की बात यह है कि बीजेपी में मौजूद मराठा नेता मुझे बदनाम करने में फडणवीस की मदद कर रहे हैं." जरांगे ने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि वह मुंबई में फडणवीस के आधिकारिक आवास सागर बंगले के बाहर प्रदर्शन शुरू करेंगे. जरांगे ने कहा, ''अगर मेरी जान चली जाए तो मेरा शव उनके घर के सामने रख देना.''


अपनी इस मांग पर अड़े हुए हैं जरांगे
बता दें कि इसी सप्ताह महाराष्ट्र विधानमंडल ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला एक विधेयक पारित किया है लेकिन जारांगे अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत मराठा समुदाय को कोटा देने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. मनोज जरांगे साथ ही यह भी मांग कर रहे हैं कि राज्य सरकार कुनबी मराठों के 'रक्त संबंधियों' पर मसौदा अधिसूचना को लागू करे. इसके साथ ही जरांगे राज्यव्यापी सड़क जाम का आह्वान किया.


ये भी पढ़ेंMaharashtra Politics: राणा और जलील में जुबानी जंग जारी, अमरावती सांसद के वार पर इम्तियाज़ बोले- 'मूर्ख से विवाद...'