Manoj Jarange on Maratha Reservation: मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने सोमवार को कहा कि वह समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर 26 जनवरी को मुंबई में आजाद मैदान या शिवाजी पार्क मैदान में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे. उन्होंने अपने नेतृत्व वाले मराठा आरक्षण आंदोलन के प्रमुख स्थल अंतरवाली सरती गांव में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मराठा समुदाय के सदस्य 20 जनवरी को अंतरवाली सरती गांव (जालना जिले में) से मुंबई के लिए निकलेंगे. वे कुछ यात्रा पैदल करेंगे और बाकी यात्रा वाहनों के जरिए की जाएगी. हमारा लक्ष्य 26 जनवरी तक मुंबई पहुंचने का है.’’


क्या बोले मनोज जरांगे?
जरांगे ने कहा, ''मैं 20 जनवरी को अंतरवाली सरती गांव से पैदल यात्रा शुरू करूंगा.'' उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में आगामी आंदोलन की योजना साझा की. जरांगे ने कहा, 'आंदोलनकारी 20 जनवरी को सुबह 9 बजे अंतरवाली सरती से यात्रा शुरू होंगे. वे हर दिन दोपहर तक पैदल चलेंगे. बाद में वे वाहनों में सवार होंगे और रात्रि विश्राम के लिए अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ेंगे.' मराठा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.


उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मराठा समुदाय के सदस्य 20 जनवरी को अंतरवाली सरती गांव (जालना जिले में) से मुंबई के लिए निकलेंगे. उनकी यात्रा का कुछ हिस्सा पैदल होगा और बाकी वाहनों का उपयोग करेंगे. हमारा लक्ष्य 26 जनवरी तक मुंबई पहुंचने का है." पीटीआई के मुताबिक, अंतरवाली सरती गांव में, जो उनके नेतृत्व में मराठा आरक्षण आंदोलन का आधार था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज जारांगे ने आगामी आंदोलन की योजना साझा की है. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा, "आंदोलनकारी 20 जनवरी को सुबह 9 बजे अंतरवाली सरती से शुरू होंगे. वे हर दिन दोपहर तक चलेंगे. बाद में वे वाहनों में सवार होंगे और रात्रि विश्राम के लिए अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ेंगे."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीएम शिंदे के दावोस दौरे पर आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल, पूछा- इतने लोगों को क्यों ले जा रहे हैं?